शब्द और सपने
कुछ तेरे थे कुछ मेरे
शब्द और सपने
तुमने पर से प्रीत लगाई
कहां अब मेरे हैं या हैं तेरे
शब्द और सपने
मौन की चादर ओढ़े
शब्द और सपने बिखर गए
ऋतुऔं की अटखेलियों में
कहां खो गए शब्द और सपने
मौन की परिभाषा को छूने को
कुछ कहा होगा न सपनों से
कुछ कहा होगा
सपनों के श्रृंगार से
काश तुम आओ ढूंढ लायें हम
वो सब कुछ जो अपने थे
कुछ तेरे कुछ मेरे
शब्द और सपने
प्रकाश शर्मा, भारत
Prakash Sharma is a renowned poet and currently is the State Bureau Chief, Jharkhand at Lokmaya in Jamshedpur, Jharkhand.
Click here to Read more Poetry
[sam_ad id=”20″ codes=”true”]…
डरपोक हैं वोह लोग जो प्यार नहीं करते,
हौंसला चाहिए बर्बाद होने के लिए।
– सुशांत
—–
छोटे थे तब लडते थे
माँ मेरी है, माँ मेरी है
बड़े होकर लड़ते हैं
माँ तेरी है, माँ तेरी है
[sam_ad id=”20″ codes=”true”]——-
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को कभी दबा नहीं सकता !
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता !
‘विजय भल्ला’
[sam_ad id=”20″ codes=”true”]